अगर आप बजट 4जी स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो रिलायंस जियो आपके लिए एक नया तोहफा लेकर आया है। कंपनी ने नया Jio भारत J1 4G लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत महज 1,799 रुपये है। यह पुश-बटन फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ यूपीआई और लाइव टीवी जैसे फीचर्स के साथ आता है। नए Jio भारत J1 4G मोबाइल फोन के बारे में अधिक जानकारी यहां पाएं।
जियो भारत J1 4G प्लान
इस किफायती फोन को रिलायंस जियो ने बिक्री के लिए पेश कर दिया है। Jio भारत J1 4G की कीमत 1,799 रुपये है और यह अब शॉपिंग साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सस्ता 4G फीचर फोन डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि ग्राहक इस 4जी फीचर फोन के साथ जियो सिम फ्री पा सकते हैं।
जियोभारत का सबसे सस्ता प्लान
Jio भारत J1 4G फोन इस कंपनी के सबसे किफायती फोन में से एक है। उपयोग में आसानी के लिए, हम यह भी ध्यान देते हैं कि आप इस फोन के लिए मात्र 123 रुपये में एक सस्ता प्लान खरीद सकते हैं। यह 28 दिनों के लिए वैध 4जी रिचार्ज प्लान है। यह जियो भारत प्लान 14GB डेटा के साथ आता है जिसे प्रतिदिन अनलिमिटेड इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इस रिचार्ज पर आपको एक महीने तक अनलिमिटेड कॉल मिलेगी।
Jio भारत J1 4G के फीचर्स
जियो भारत जे1 4जी फोन में 2.8 इंच की बड़ी स्क्रीन है। इस डिस्प्ले के नीचे एक T9 कीबोर्ड है जिसमें टॉर्च, कंपन और बहुत कुछ के लिए समर्पित कुंजियाँ हैं।
यह नया Jio भारत फोन 2500mAh की बैटरी के साथ आता है जो एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर बेहद लंबी बैटरी लाइफ प्रदान कर सकता है।
जियो भारत जे1 4जी फोन में फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ एक कैमरा सेंसर भी है। कैमरा लेंस एलईडी फ्लैश के साथ भी आता है।
यह जियो फोन फोटो, ऑडियो, गाने और वीडियो को स्टोर करने के लिए 128GB एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ आता है।
यह फोन Jio ऐप्स को भी सपोर्ट करता है और यूजर्स JioTV, JioCinema, JioSaavn के साथ-साथ JioChat और JioPhotos का भी आनंद ले सकते हैं।
Jio भारत J1 4G फोन की मुख्य विशेषता JioPay का शामिल होना है। यह बटन आपको अपने फ़ोन से UPI भुगतान करने की अनुमति देता है।
रिलायंस जियो का नया 4जी फीचर फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
आप Jio भारत J1 4G पर क्षेत्रीय चैनलों सहित 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं।