हॉलीवुड में छोटे किरदार नहीं करेगी प्रियंका

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमरीका के टीवी शो “क्वांटिको” से हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाते हुए कहती हैं कि वह हॉलीवुड में केवल बड़े ही किरदार को निभाएंगी. खास बातचीत में प्रियंका कहती हैं, ‘इस शो की शुरुआत होने से करीब 5 साल पहले से मेरा एजेंट हॉलीवुड में ही था पर मैं हमेशा से अपनी शर्तों पर ही काम करना चाहती थी शायद इसलिए मैंने अभी तक कोई हॉलीवुड फ़िल्म नहीं की.’

साल 2003 में बॉलीवुड फ़िल्म “द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाय’’ से अपने करियर की शुरूआत के बाद साल 2008 में आई निर्देशक मधुर भंडारकर की फ़िल्म “फैशन” से प्रियंका को सिर्फ दर्शकों से ही नहीं बल्कि फ़िल्म समीक्षकों से भी काफी तारीफ मिली. निर्देशक विशाल भारद्वाज की साल 2009 मैं आई फ़िल्म “कमीने” और 2011 में आई फ़िल्म “7 खून माफ़” ने प्रियंका को बॉलीवुड में सबसे सफल अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया. प्रियंका अपनी सफलता पर कहती हैं कि, “मैं आज अपने आपको बॉलीवुड में एक सफल अभिनेत्री के रूप में देखती हूं जब यहां इतना काम मिलता है तो हॉलीवुड में छोटे किरदारों का अभिनय मै क्यों करूं.”

उनका मानना हैं, ‘मैंने किसी को कुछ साबित करने के लिए ‘क्वांटिको’ का किरदार नहीं किया, वह भी मैंने अपनी शर्तों पर ही किया है.’ आने वाले समय में प्रियंका हॉलीवुड में काम करने के विचार पर कहती हैं, अगर हॉलीवुड से मुझे कुछ फ़िल्मों के ऑफर आते हैं जिनका हिस्सा बनने की मुझे इच्छा होती है तो मैं वह फ़िल्में करूंगी. बॉलीवुड में हमेशा यह बहस सुनने को मिलती है कि अभिनेत्रियों को भी अभिनेताओं के बराबर ही मेहनताना मिलना चाहिए. इस पर प्रियंका अपनी बात कहती हैं, ‘मुझे ऐसा लगता है एक प्रोफेशनल होने के तौर पर जिसका जितना काम होता है उसे उस हिसाब से फीस मिलनी चाहिए, लेकिन अगर अभिनेताओं से तुलना करेंगे तो हमें फीस कम मिलती है.’

फ़िल्म “बाजीराव मस्तानी” में प्रियंका “काशीबाई” का किरदार निभा रही हैं.18 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस पर अभिनेता शाहरुख खानम की फ़िल्म “दिलवाले” से सामना हुआ, लेकिन प्रियंका को इस बात की कोई विशेष चिंता नहीं है. प्रियंका चोपड़ा कहती हैं, ‘प्रोडक्शन की जानकारी मुझे नहीं है, लेकिन जब दो फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होती है तो दोनो ही फ़िल्मों के बिज़नेस पर कुछ असर होता हैं.’ प्रियंका ने कहा हैं कि दर्शक दोनों ही फ़िल्मों को बहुत पसंद आएगी क्योंकि दोनो एक दूसरे से बेहद अलग है.

  • Related Posts

    एक्टिंग के लिए पढ़ाई छोड़ दी थीं: करीना

    बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने फिल्मी करियर से बेहद खुश हैं और खास बात तो ये है कि हॉलीवुड जाने की उनकी कोई इच्छा नहीं हैं। यकीनन वो…

    अपने वादे की पक्की है: दिव्यांका त्रिपाठी

    स्टार प्लस की मसहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी का कहना हैं कि वो बीस-बीस घंटे टीवी शो के लिए लगातार काम करती है और उनका मानना है कि अभिनेत्रियों के लिए…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा

    इन तरीकों से कम खाकर भी रह सकते हैं, सेहतमंद

    इन तरीकों से कम खाकर भी रह सकते हैं, सेहतमंद