एक अध्ययन से यह बात पता चली है की स्त्रीयों में “महिला यौन हॉर्मोन एस्ट्रोजंस” एलर्जी प्रतिक्रियाओं को बढ़ाकर उन्हें अत्यधिक हानिकारक एवं जानलेवा स्तर तक पहुचाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
“अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इनफेक्शियस डिजीजेज” के एक अध्ययन के हवाले से टेलीग्राफ ने एक रपट में यह कहा है की एलर्जी प्रतिक्रियाओं के लिए स्त्रियाँ अधिक संवेदनशील रहती हैं, क्योंकि स्त्रियों में महिला यौन हॉर्मोन इस स्थिति को और अधिक ख़राब कर देता है। इसी प्रकार की एक स्थिति “एनफाइलैक्सिस” है जो की एलर्जी प्रतिक्रिया है और यह दवा, खाद्य पदार्थ या कीड़ों के काटने से ही होता है। रिसर्च के दौरान पाया गया की मादा चूहे में एनाफाइलैक्टिक प्रतिक्रियाएं अत्यधिक खतरनाक ढंग से हुईं है।
क्या शराब आपकी गहरी नींद में बाधक है
एक अध्ययन के मुताबिक सोने से पहले जो व्यक्ति शराब का सेवन करते है उनके मस्तिष्क में ‘अल्फा ऊर्जा’ बढ़ जाता है और जिससे की नींद में बाधा पड़ती है। सोने से पहले शराब के सेवन से शुरू में हलके नींद के झोके से सुकून मिलता है परन्तु बाद में यही नींद में बाधक बनता है।
“क्रिश्चयन एल. निकोलस” जो “ऑस्ट्रेलिया” में स्थित “युनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न” के अनुसार, ‘ज्यादातर लोग शराब नींद की शुरुआत में आराम देने वाली प्रवृत्ति पर ही ध्यान देते हैं। खासतौर पर युवाओं में ये आदत देखा गया है। मगर शराब पिने का असर कुछ देर के बाद रात को नींद में