बॉलीवुड के बारे में दबंग खान ने कैटरीना कैफ को बहुत कुछ सिखाया लेकिन हिंदी बोलना नहीं सिखा पाए। अब जानकारों की मानें तो उनकी नई दोस्त लूलिया वेंतूर के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। खबरों के अनुसार खुद लूलिया खुद हिंदी सीखना चाहती हैं और हिंदी बोलने के लिए काफी कोशिश भी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान के परिवार के साथ रहते हुए उन्होंने हिंदी के काफी शब्द सीख लिए हैं और समय समय पर उनका इस्तेमाल भी करती है।
लूलिया वेंतूर रोमानियाई अभिनेत्री हैं और साल 2014 आई फिल्म ‘ओ तेरी’ में आइटम डांस भी कर चुकी हैं। बताया जाता है कि वह भी कैटरीना कैफ की तरह बॉलीवुड में हीरोइन के रूप में किस्मत आजमाना चाहती हैं और इसके लिए हर हाल में हिंदी सीखने की कोशिश कर रही हैं। वह इन दिनों अभिनेता सलमान खान के साथ हिंदी बोलने की कोशिश करती हैं, हालांकि अभी उच्चारण को लेकर समस्याएं हैं। सलमान खान खुद लूलिया वेंतूर को हिंदी के नये नये शब्दों के अर्थ की समझा रहे है। यह देखना मजेदार होगा कि क्या एक दिन ऐसा भी आएगा जब लूलिया वेंतूर कैटरीना से अच्छी हिंदी बोलेंगी। अभिनेत्री कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में दस साल हो चुके हैं और पर उन्हें अभी तक सही ढंग से हिंदी बोलना नहीं आया है।
पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के
५० के दशक के जाने माने एक्टर थे भारत भूषण जिनकी गुड लुक्स और चार्मिंग पर्सनालिटी की लड़कियां दीवानी थीं। अपने दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक कई फिल्मों…