कई लोग शेविंग करते वक़्त कुछ ऐसी बातों को अनदेखा कर देते हैं, जिनकी कीमत फेस को चुकानी पड़ती है। इसलिए शेविंग करते वक़्त कभी भी जल्दबाजी न दिखाए। शेविंग करने में ठंडे पानी से लेकर सस्ती क्रीम तक के यूज से बचना चाहिए। इसलिए शेविंग करते समय ध्यान दे ये बातें…
- रोज़ शेविंग करने से स्किन में उपस्थित नेचुरल आयल कम होने लगता है इसलिए वीक में 5 बार ही शेव करना चाहिए।
- अगर आप चाहते है कि शेव ठीक से हो तो, कभी भी शेविंग से पहले ठन्डे पानी से फेस मत धोये इससे पोर्स सिकुड़ जाते है।
- गुनगुने पानी से फेस धोने के बाद गिलसरिन युक्त मॉइस्चराइजर लगाये इससे स्मूथ शेविंग होगी और चेहरे पर जलन या किसी भी तरह की परेशानी नही होगी।
- शेविंग के लिए सस्ती क्रीम का इस्तेमाल ना करे जो क्रीम हाईड्रेट करे वही क्रीम का इस्तेमाल करे।
- शेविंग हमेशा हल्के हाथ से करें, इससे फेस में ईरीटेशन और काटने का डर नहीं रहता है।
- शेव हमेशा दाढ़ी के डायरेक्शन में ही करे, ऐसा ना करने से हेयर फोलिक्सल डैमेज होते है और चेहरे पर दाने होने लगते है।
- अगर ब्लेड पर ग्रीन/ब्लू स्ट्रीप दिखाई दे रही है तो तुरंत ब्लेड चेंज करे और नया ब्लेड इस्तेमाल करे।
- ब्लेड की शार्पनेस बनाये रखने के लिए हर स्ट्रोक के बाद ब्लेड को पानी में डुबाये, इससे अगला स्ट्रोक स्मूथ होता है।
- शेविंग के बाद फेस पर लोशन की बजाये शेव बाम इस्तेमाल करे, यह एल्कोहल फ्री है और इसके साइड इफ़ेक्ट भी बहुत कम है।