29 अगस्त, 1950 को धारवाड़ में जन्मी बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना चंद्रावरकर आज 66 साल की हो गयी है। फिल्मफेयर द्वारा फ्रेश फेस प्रतियोगिता में रनरअप रहने के बाद लीना चंद्रावरकर लाइमलाइट में आई थी। लाइमलाइट में आने के बाद लीना ने कई विज्ञापनों में काम किया।
उन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर कि शुरुआत फिल्म ‘मन का मीत’ से की। इअके बाद 1969 से 1979 के बीच लीना ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। जिनमें से एक 1971 में आई फिल्म ‘मेहबूब की मेहंदी’ थी, जिसमे उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने ‘सास भी कभी बहू थी’, ‘जवाब’, ‘हमजोली’, ‘मैं सुंदर हूं’, ‘जाने-अनजाने’, ‘प्रीतम’, ‘रखवाला’, ‘दिल का राजा’, ‘मनचली’, ‘हनीमून’, ‘एक महल हो सपनों का’, ‘यारों का यार’, ‘आखिरी गोली’, ‘सरफरोश’ सहित कई फिल्मों में काम किया। उनकी शादी दो बार हुई थी। उनके पहले पति सिद्धार्थ बंडोडकर कि एक एक्सीडेंट में मौत होने के बाद उन्होंने दूसरी शादी गायक किशोर कुमार से की।