ये 11 इंटरव्यू के सवाल सुनकर आप रह जायेंगे हैरान

हर साल दुनिया के ‘बेस्ट वर्कप्लेस’ की रैंक हासिल करने वाले गूगल में नौकरी करना अधिक्तर लोगों का सपना होता है। पर, गूगल में नौकरी मिल पाना लोगों के लिए इतना असान नहीं है। कंपनी इंटरव्यू में मुश्किल और उलझे सवाल पूछने के लिए चर्चित है। हालांकि यह बता पाना नामुमकिन है कि इंटरव्यू में क्या सवाल पूछे जाएंगे लेकिन लोगो को अपनी तरफ से बेहतर तयारी करनी चाहिए। इस तैयारी में पहले के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवाल को भी आधार मानना चाहिय हैं।  चलिए आज हम आपको गूगल के इंटरव्यू में पूछे गए 11 मुश्किल और उलझे सवालो से रूबरू  कराते हैं।

प्रोफाइल : प्रॉडक्ट मैनेजर
आप ऐसी सिलेब्रिटी वेबसाइट को हॉस्ट करते हैं, जो विज्ञापनों को डिस्पले करती है। अचानक आपके साइट पर ट्रैफिक/विज्ञापनों पर क्लिक में कमी आ जाती है। आप इस समस्या के मुख्य कारण का पता कैसे लगाएंगे?

प्रोफाइल : प्रॉडक्ट मैनेजर
आपके अपने ब्राउजर में यूआरएल टाइप करने से लेकर पेज के डिस्पले होने तक क्या होता है?

प्रोफाइल : प्रॉजेक्ट मैनेजर
मान लीजिए आपके पास एक खेत है, जो खाली पड़ा है। आप उसमें एक फूल लगाते हैं और हर दिन फूलों की संख्या दोगुनी हो जाती है। 45 दिनों के अंत में खेत फूलों से भर जाता है। बताएं कि कौन सा दिन होगा जब खेत आधा भरा होगा?

प्रोफाइल : इंजिनियर
अगर आपको खाड़ी क्षेत्र के लिए जमीन के मूल्य दिए जाएं तो आप माध्य या माध्यिका किस चीज का चुनाव करेंगे और क्यों?

प्रोफाइल : सीनियर सॉफ्टवेयर इंजिनियर
कॉन्वेक्स हल के लिए एक सलूशन तैयार करें और बताएं कि इसमें क्या जटिलता है।

प्रोफाइल : सॉफ्टवेयर इंजिनियर
इस बात की आप कैसे जांच करेंगे कि एक सर्वर वैसे तो खराब है लेकिन वास्तव में गूगल सर्वर वह तेज है।

प्रोफाइल : सॉफ्टवेयर इंजिनियर
विभिन्न कलेक्शनों के लिए एक इटरेटर लिखें

प्रोफाइल : सॉफ्टवेयर इंजिनियर
एक ऐसा कॉस्ट मॉडल तैयार कीजिए, जिसके आधार पर गूगल अपने सर्वरों के लिए ज्यादा रैम मेमरी खरीदने बनाम ज्यादा डिस्क स्पेस खरीदने के कॉस्ट का मुकाबला करने पर फैसला ले सके।

प्रोफाइल : असोसिएट प्रॉडक्ट मैनेजर
जीमेल में एक गिगाबाइट का मार्जिनल कॉस्ट क्या है?प्रोफाइल : ऐडसेंस अकाउंट मैनेजर
गूगल के लिए अगला बिलियन डॉलर आइडिया क्या हो सकता

  • Related Posts

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    अगर आप बजट 4जी स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो रिलायंस जियो आपके लिए एक नया तोहफा लेकर आया है। कंपनी ने नया Jio भारत J1 4G लॉन्च कर दिया…

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    उत्पादन के लिए तैयार टाटा कर्व का अनावरण किया गया है। यह देश की पहली कूप स्टाइल एसयूवी है और फिलहाल बाजार में इस एसयूवी का कोई सीधा प्रतिस्पर्धी नहीं…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा