पुणे में रहने वाले गौरव जाजू तीन साल पहले ग्रैजुएशन करने के दौरान घर पर ही पैसे कमाने के लिए घर पर ही कुछ बच्चो को साइंस पढ़ना शुरू किया। इस एक्सपीरियंस से उन्हें मदद मिली। जाजू खाली वक्त में स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन लेक्चर चलाते हैं। वह एक साइट पर रजिस्टर्ड हैं जहाँ उन्हें पढाई के लिए स्टूडेंट्स मिलते है और स्टूडेंट्स के पेरेंट्स जाजू से ऑनलाइन संपर्क कर सकते है । इससे वे 15000 तक की न केवल कमाई कर रहे बल्कि उन्हें पढ़ाने का एक्सपीरियंस भी मिल रहा है ।
मुंबई-बेस्ड मैनेजमेंट से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे टी इडिकुला (26 साल) को भी ऑनलाइन तरीके से कमाई की संभावनाएं जल्द ही समझ आ गई थीं। 2015 में अपने पोस्ट ग्रैजुएशन करते हुए उन्होंने इंटर्नशिप करने के बजाये दोस्तों के साथ मिलकर एक एडु-टेक फर्म प्रोग्रामिंग हब के को-फाउंडर बने। यह स्टार्टअप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने वालों को वन-स्टॉक सलूशन देती है।
उनकी कोशिशें मई 2016 में रंग लाईं और स्टार्टअप को गूगल के एक प्रोग्राम के जरिये छह महीने की मेंटरशिप मिली। इडिकुला का यह सपना सच हो गया । इडिकुला को लगता है कि उनका एक ऑनलाइन वेंचर शुरू करने का फैसला सही था, जहां विज्ञापनों से कमाई की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। एमडी शांतनु पॉल जो ऑनलाइन टेक्नॉलजी-इनेबल्ड एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्लेटफॉर्म टैलंटस्प्रिंट के सीईओ है बताते हैं कि ऑनलाइन जॉब्स या बिजनस आइडियाज स्टूडेंट्स की स्टडी के एरिया, इंटरेस्ट और एक्सपर्टाइज के हिसाब से उपलब्ध हैं। पॉल के अनुसर , ‘ऑनलाइन काम करना भारतीय छात्रों के महत्वपूर्ण है। यह जॉब मार्केट में अपनी रोजगार योग्यता और आकर्षण बढ़ाने का एक अहम जरिया है। इससे आपको खुद की काबिलियत दिखाने का मौका मिलता है।
ब्लॉगिंग, ट्यूटरिंग, रिसर्च, सर्वे, डिजिटल मार्केटिंग, वेबसाइट डिवेलपमेंट, डिजाइनिंग, फोटो एडिटिंग ऐंड सेलिंग जैसी चीजें कमाई के मौको में शामिल हैं। नीति शर्मा जो आउटसोर्सिंग और स्टाफिंग फर्म टीमलीज सर्विसेज की सीनियर वीपी (एचआर) है के अनुसर, ‘आपको अपनी स्किल, नॉलेज और ऐप्टिट्यूड को ध्यान में रखते हुए सही नौकरी का चुनाव करना चाहिए। आपके आज का फैसला आपके कैरियर और जीवन को एक नया आकार देगा।’
रायपुर के स्टूडेंट बिभास हजारी(26 साल) की हॉबी फटॉग्रफी और फोटो एडिटिंग है। हजारी फुल-टाइम स्टूडेंट है बावजूद इसके हजारी 2,000 रुपये से 6,000 रुपये तक कि कमाई कर रहे है वो भी अपनी फटॉग्राफ्स को पॉप्युलर वेबसाइट्स पर बेचकर । उन्होंने कहा, ‘ये वेबसाइट्स अपने टैलंट को साबित करने, ब्रैंड क्रिऐट करने और कमाई के बेस्ट प्लैटफॉर्म हैं।’
इंफर्मेशन टेक्नॉलजी, फाइनैंस या मार्केटिंग में असाइनमेंट्स और प्रॉजेक्ट-बेस्ड कामों की तलाश कर रहे स्टूडेंट्स को फ्रीलांसर.इन, अपवर्क.कॉम और फाइवर.कॉम जैसी साइट्स पर रजिस्टर करना पड़ता है। पॉल के अनुसार, ‘ये साइट्स स्टूडेंट्स की क्षमताएं और स्किल्स ग्लोबल लोगो के सामने लाने में मदद देती हैं। साथ ही स्टूडेंट्स को आसानी से कमाई भी हो जाती है।’