‘नीरजा’ फिल्म को देखकर रो पड़ीं सोनम कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि उनके नौ साल के करियर में ‘नीरजा’ पहली फ़िल्म है, जिसे देखकर वो खुद रो पड़ीं. ‘हाइजैक क्वीनके नाम से मशहूर नीरजा भनोट पर बनी फ़िल्मनीरजामें सोनम कपूर नीरजा भनोट की भूमिका निभा रही हैं. सोनम ने बताया की यही वो फ़िल्म है, जिसने मुझे रोने पर मजबूर किया. 30 वर्षीय सोनम कपूर ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘सांवरिया’ से फ़िल्मी परदे पर क़दम रखा था. हाल ही में अभिनेता सलमान ख़ान के साथ उनकी फ़िल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रही थी. बातचीत में सोनम नीरजा की कहानी बयां करते हुए कहती हैं कि ये फ़िल्म एक बहादुर महिला पर आधारित है.

एयर होस्टेट होने के अलावा नीरजा भनोट एक मॉडल भी थीं. 5 सितंबर, 1986 को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर चरमपंथियों ने मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वालीपैन एम फ्लाइट-73’ को कब्ज़े में ले लिया. उस विमान में नीरजा भानोट एयर होस्टेस थीं. नीरजा ने हिम्मत न हारते हुए विमान का एमरजेंसी गेट खोला और एक-एक करके लगभग 360 यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे जब केवल तीन छोटे बच्चों को छोड़कर सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल चुके थे तभी चरमपंथियों की नज़र एयर होस्टेट नीरजा पर पड़ गई. भाग निकलने का मौक़ा होते हुए भी नीरजा उन बच्चों को बचाने के लिए वहीं डटी रहीं और उन बच्चों को गेट से बाहर धकेल दिया. तीनो बच्चे तो सुरक्षित बच गए, लेकिन चरमपंथियों की गोलियों की बौछार के आगे नीरजा की जान बच सकीं.

सोनम ने ये भी कहा, ‘नीरजा’ फिल्म के ट्रेलर आने से पहले ही उन्होंने पूरी फ़िल्म देख ली. वे आगे कहती हैं, मैं जब भी इस फ़िल्म को देखती हूं और नीरजा की बहादुरी को याद करती हूं, तो मुझे गर्व होता है. सोनम, नीरजा के परिवार वालों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहती हैं, जब भी मैं उनके परिवार के बारे में सोचती हूं, मुझे बहुत दुःख होता है. नीरजा की मां रमा भनोट अब इस दुनिया में नहीं है, वे फ़िल्म की शूटिंग के दौरान वो मुझसे मिलने रमा भनोट सेट पर आईं थी. उस मुलाक़ात के बारे में सोनम ने कहा कि, नीरजा की मां ने मुझसे कहा, जब मैं अशोक चक्र लेने गई थी, तब राष्ट्रपति ने कहा था कि आप रो क्यों रही हैं, आपको तो ऐसी संतान मिलने पर गर्व होना चाहिए.” निर्देशक राम माधवानी की फिल्म ‘नीरजा’ में शबाना आज़मी नीरजा भनोट की मां रमा भनोट का किरदार निभा रही हैं. 19 फरवरी को यह फ़िल्म रिलीज़ होगी.

  • Related Posts

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    ५० के दशक के जाने माने एक्टर थे भारत भूषण जिनकी गुड लुक्स और चार्मिंग पर्सनालिटी की लड़कियां दीवानी थीं। अपने दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक कई फिल्मों…

    एक्टिंग के लिए पढ़ाई छोड़ दी थीं: करीना

    बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने फिल्मी करियर से बेहद खुश हैं और खास बात तो ये है कि हॉलीवुड जाने की उनकी कोई इच्छा नहीं हैं। यकीनन वो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा