चेहरे पर झुर्रियाँ एक ऐसी समस्या हो गयी है जिसका सामना बढती उम्र के साथ हर किसी को करना ही पड़ता है। मनुष्य की उम्र बढ़ने के साथ साथ ही चेहरे पर झुर्रियाँ आ जाती हैं| समय से पहले ही चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से परेशान हैं। तो कुछ आसान उपायों की मदद से आप जल्द ही झुर्रियों से निज़ात पा सकेगे। कुछ पैक (लेप) की सहयता से आप झुर्रियां दूर कर सकते हैं।
- गर्मी के मौसम में आम के पल्प में खीरे को पीसकर मिला लीजिये और इसे आंखों के नीचे व झुर्रियों वाले स्थान पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद चेहरे को पानी से साफ करें।
- ताजे पुदीना के पत्तो और खीरे को एक साथ पीस लें और पानी मिलाकर चेहरे को इनसे साफ करें। रोजाना इस घरेलू फेसवाश के इस्तेमाल से भी झुर्रियां कम होने लगती है।
- सेब में केल (पत्तागोभी का एक प्रकार) साथ मिलाकर पीस लें और झुर्रियों वाले स्थान पर इस पैक को लगाकर साफ कर लें।
- संतरे के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और ब्रोकली का पेस्ट बनाकर उसमें संतरे का पाउडर मिलाएं। हफ्ते में कम से कम दो बार इसे झुर्रियों वाले स्थान पर लगाएं इससे जल्द ही आपको लाभ मिलगा।
- गाजर और अजमोद के पत्ते को एक साथ मिक्सर में पीसकर गाढ़ा जूस जैसा तैयार करे ले। इसे झुर्रियों पर लगाकर थोड़ी देर बाद साफ़ पानी से धो ले।
- एक नींबू का रस निकालें और अपनी त्वचा पर उसे लगा दें। पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें फिर सामान्य पानी से धो डालें। इसके इस्तेमाल से भी झुर्रियां कम होने लगती है।