ऐश्वर्या ने सलमान के उस बर्ताव को माफ़ नहीं किया

मीडिया में रह रहकर सलमान खान और ऐश्वर्या रे बच्चन से जुडी खबरे आती रहती है। कुछ समय पहले ऐश्वर्या राय से एक इंटरव्यू के बीच सलमान के साथ काम करने के बारे में पूछे गये सवाल पर वो बुरी तरह पत्रकार पर भड़क गईं। सलमान के नाम पर गुस्सा आने की वजह कई साल पुरानी सलमान की वो हरकत है, जिसकी वजह से ऐश्वर्या को काफी नुकसान हुआ था।  इस दौरान अपने करियर को ऐश्वर्या राय फिर से पटरी पर लाना चाहती हैं। बेटी अराध्या के पैदा होने  के बाद उन्होंने  ‘जज्बा’ और ‘सरबजीत’ ऐसी फिल्मो के अभिनय किया हैं। हालाँकि उनकी दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी हैं। इस तरह करियर की शुरुआत करना थोडा मुश्किल लग रहा है। ऐसे में ऐश को सलमान की वो हरकत याद आती होगी जिसकी वजह से उनके करियर को बहुत बड़ा झटका मिला था। उस लम्हे को ऐश शायद ही कभी भूल पाए। जानिए क्या की वो हरकत?

सभी की फेवरेट जोड़ी बने ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सलमान-ऐश्वर्या रिश्ता उस समय टूट चूका था। उस दौरान सलमान खान अधिकतर पार्टी में किसी से भी भिड़ बैठने के लिए काफी मशहूर हो गए थे। उनका करियर भी उस समय कुछ खास नहीं चल रहा था, उधर ऐश्वर्या राय का करियर उचाई भर रहा था। साल 2002 में शाहरुख के साथ आई फिल्म ‘देवदास’ ने कामयाबी  का नया मुकाम छू रही थी। इसी बीच शाहरुख़ के साथ ऐश्वर्या को एक और फिल्म मिली चलते-चलते। उस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। सलमान को ऐश्वर्या का फिल्म चलते-चलते में कम करना पसंद नहीं था।

सलमान शूटिंग के दौरान पहुच गये और शाहरुख खान और ऐश्वर्या सेट पर ही मौजूद थे। सेट पर सलमान जाकर ऐश से लड़ने लगे। सलमान ने कहा ऐश्वर्या इस फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगी। इतना ही नहीं वो अपने दोस्त शाहरुख से भी स बारे में भिड़ गए। अंत में निर्माता और शाहरुख ने फिल्म से ऐश्वर्या को हटाना ही बेहतर समझा। उस दौरान लोगो को यही लगता था की दोनों फिर से एक साथ हो जाएंगे, लेकिन इस विवाद के बाद ऐश  सलमान के साथ फिर कभी साथ नही आई। उसके बाद फिल्म चलते-चलते में ऐश की जगह रानी मुखर्जी को मिल गयी और फिल्म बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद वीर-जारा मूवी मे ऐश्वर्या को रोल मिलने वाला था लेकिन अंत में पाकिस्तानी वकील का रोल एक बार फिर से रानी को ही मिला। जिस तरह का प्रभाव उस समय सलमान का फिल्म इंडस्ट्री पर रहा है और विवादों के चलते सलमा की बनी छवि के कारण कई बड़े निर्माताओं ने ऐश्वर्या को फिल्म देने का इरादा बदल देते थे। ऐश्वर्या के करियर पर ब्रेक लगाने में सलमान का काफी हाथ रहा था। ऐश्वर्या केसाथ रिश्ता टूटने के बाद सलमान खुद को लंबे समय तक संभालने में नाकाम रहे।  इन दिनों सलमान खान का करियर बुलंदियों पर है। उधर, ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के जन्म के बाद फिर से फिल्मों में कामयाबी की नाकाम कोशिश करती नजर आ रहा हैं। सलमान खान ने चलते-चलते के सेट पर जो हंगामा किया था, आज भी उसको याद करके ऐश की आँखे नम हो जाती है।

  • Related Posts

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    ५० के दशक के जाने माने एक्टर थे भारत भूषण जिनकी गुड लुक्स और चार्मिंग पर्सनालिटी की लड़कियां दीवानी थीं। अपने दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक कई फिल्मों…

    एक्टिंग के लिए पढ़ाई छोड़ दी थीं: करीना

    बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने फिल्मी करियर से बेहद खुश हैं और खास बात तो ये है कि हॉलीवुड जाने की उनकी कोई इच्छा नहीं हैं। यकीनन वो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा