इन जगहों पर लगाएं पैसा, बन जाएंगे करोड़पति…

हर इंसान का सपना होता है कि वो करोड़पति बने, पर करोड़पति बन पाना हर आदमी के नसीब में नहीं होता है। लेकिन अब एक सामान्‍य इनकम वाला व्‍यक्ति भी 10 साल की अवधि में करोड़ पति बन सकता है। इसके लिए बस जरूरी है नियमित तौर पर हर माह एक निश्चित रकम निवेश करना और आप बन जाएंगे अगले 10 साल में करोड़ पति।

कितना करना होगा इन्वेस्ट

मान लेते हैं कि आप 70,000 हजार रुपए प्रतिमाह कमाते है और आय का 50 फीसदी यानी 35 हजार रुपए मासिक खर्च करते है है। ऐसे में आप हर माह 35 हजार रुपये बचा कर इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप प्रति माह 33,000 हजार रुपये इन्वेस्ट से शुरू करें और आप इसमें 10 फीसदी का इजाफा हर साल करते रहें। इस रकम को ऐसी जगह इन्‍वेस्‍ट करें जहां वार्षिक 10 फीसदी रिटर्न मिले।

सालप्रतिमाह इन्वेस्टसाल में कुल इन्वेस्टसालाना रिटर्न फीसदी मेंसाल के अंत में कुल राशि
132,8323,93,484104,15,990
236,1154,33,382109,17,139
339,7274,76,7211015,16,524
443,6995,24,3931022,29,007
548,0695,76,8321030,71,465
652,8766,34,5151040,63,045
758,1646,97,9671052,25,451
863,9807,67,7631065,83,272
970,3788,44,5401081,64,340
1077,4169,28,9941010,000,137

नोट- सभी राशि रुपए में हैं।

ऐसे बनाए अपना इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो

10 साल तक अपने इन्वेस्टमेंट पर 10 फीसदी वार्षिक रिटर्न हासिल करने के लिए आपको थोडा जोखिम तो लेना होगा। आप विभिन्‍न जगहों में इन्वेस्ट करके लगभग 11 से 13 फीसदी तक सालाना रिटर्न पा सकते हैं।

इक्विटी म्यूचुअल फंड में करें इन्वेस्ट  

एसआईसी के जरिए इक्विटी म्‍युचुअल फंड आपको अपनी मासिक बचत का 30 फीसदी इन्वेस्ट करना चाहिए। इसमें आपको 14 से 18 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। हालांकि के इक्विटी में निवेश में जोखिम होता है।

बैलेंस् म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट

आपको बैलैंस्‍ड फंड में भी अपनी कुल बचत का 30 फीसदी इन्वेस्ट करना चाहिए। इस पर आपको वार्षिक 12 से 14 फीसदी तक रिटर्न मिल जाएगा। इसमें इक्विटी म्युचुअल फंड की तुलना में कम जोखिम होता है।

बैंक रिकरिंग डिपॉजिट में करें इन्वेस्ट

बैंक के रिकरिंग डिपॉजिट में आपको अपनी कुल बचत का 30 फीसदी इन्वेस्ट करना चाहिए। इस पर आपको 7.5 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। बैंक रिकरिंग डिपॉजिट में इन्वेस्ट करना सुरक्षित रहता है।

एसआईसी के जरिए इंडेक् म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट

एसआईसी के जरिए इंडेक्‍स म्युचुअल फंड आपको अपनी कुल मासिक बचत का 10 फीसदी इन्वेस्ट निवेश करना चाहिए। इस पर आपको 10 से 14 फीसदी तक वार्षिक रिटर्न मिल सकता है।

नोट = आप इन असेट क्‍लास में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल प्‍लानर से भी सलाह करें।

है जरूरी अनुशासन

ज्यादा पैसे कमाने के लिए वित्तीय अनुशासन जरूरी है। आपको समय से अपने कर्ज का रिपेमेंट करना चाहिए। साथ ही आपको अनावश्यक लोन लेने से भी बचना चाहिए। इससे आपको हर माह एक निश्चित रकम निवेश करने कोई परेशानी नहीं आयेगी है।

  • Related Posts

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    अगर आप बजट 4जी स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो रिलायंस जियो आपके लिए एक नया तोहफा लेकर आया है। कंपनी ने नया Jio भारत J1 4G लॉन्च कर दिया…

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    उत्पादन के लिए तैयार टाटा कर्व का अनावरण किया गया है। यह देश की पहली कूप स्टाइल एसयूवी है और फिलहाल बाजार में इस एसयूवी का कोई सीधा प्रतिस्पर्धी नहीं…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा