आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण से लेकर जरीन खान तक सभी एक्ट्रेसेस ट्रांसपेरेंट ड्रेसेस में आ चुकी हैं नजर

आजकल बॉलीवुड हीरोइन्स के बीच भी हॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनने का चलन काफी बढ़ता जा रहा है। कई पार्टी, इवेंट्स या एयरपोर्ट में उन्हें ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने देखा गया गया है। शरीर से चिपकी हुई इस ड्रेस की वजह से हीरोइन्स के बॉडी पोर्शन साफ दिखाई देने लगते हैं। आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु से लेकर मल्लिका शेरावत, जरीन खान तक ये सभी एक्ट्रेसेस ट्रांसपेरेंट ड्रेसेस पहने नजर आ चुकी हैं।

दीपिका पादुकोण

2015 में मुंबई एयरपोर्ट दीपिका को ट्रांसपेरेंट टॉप पहने देखा गया था। दीपिका ने ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्ट्रेस’, ‘कॉकटेल’, ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’, ‘पीकू’ में शानदार अभिनय किया है।

बिपाशा बसु

बिपाशा को फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर (2016) लॉन्च पर बिपाशा को इस ट्रांसपेरेंट आउटफिट में देखा गया था। उनकी पॉपुलर फिल्में ‘राज’, ‘राज 3’, ‘एलोन’, ‘आत्मा’, ‘मदहोशी’ है।

मल्लिका शेरावत

2009 में मल्लिका शेरावत हॉलीवुड मूवी Inglourius Basterds के प्रीमियर पर ट्रांसपेरेंट गाउन में पहुंची थीं। उनकी पॉपुलर फिल्में ‘मर्डर’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘डर्टी पॉलिटिक्स’, ‘हिस्स’ है।

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ को भी 2015 में मुम्बई एयरपोर्ट पर ट्रांसपेरेंट आउटफिट में देखा गया था।इन दिनों कैटरीना  ‘बार बार देखो’ से खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। उनकी पॉपुलर फिल्में: ‘मैंने प्यार क्यों किया?’, ‘धूम 3’, ‘बार बार देखो’, ‘फितूर’, ‘बैंग बैंग’, ‘एक था टाइगर’ हैं।

जरीन खान

अपने बोल्ड सीन्स के कारण इन दिनों चर्चा बटोर रहीं जरीन खान भी ट्रांसपेरेंट ड्रेसेस पहनने से परहेज नहीं करतीं। 2014 में उनका ये लुक काफी सुर्ख़ियों में आ गया था।उनकी पॉपुलर फिल्में ‘वीर’, ‘हेट स्टोरी 3’, ‘हाउसफुल 3’ है।

नरगिस फखरी

बोल्ड फोटोशूट्स और वेस्टर्न ड्रेसेस प्रेफर करने वाली नरगिस फखरी भी एक इवेंट में ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। उनकीपॉपुलर फिल्में ‘रॉकस्टार’, ‘अजहर’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘मद्रास केफे’।

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा भी ऑफ स्क्रीन ‘Sheer Trend’ को फॉलो करना पसंद करती हैं। अनुष्का लिप सर्जरी और विराट कोहली से अफेयर के कारण काफी चर्चा में रहती है। उनकी पॉपुलर फिल्में: ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘बैंड बाजा बारात’, ‘बॉम्बे वेलवेट’, ‘एनएच 10’, ‘दिल धड़कने दो’, सुल्तान है।

काजल अग्रवाल

साउथ की हॉट स्टार काजल अग्रवाल भी रियल लाइफ में ऐसी ड्रेसेस पहन लेती हैं। उनकी पॉपुलर बॉलीवुड फिल्में ‘सिंघम’, ‘स्पेशल 26’, ‘दो लफ्जों की कहानी’ है।

श्रद्धा कपूर

यंग सेंसेशन श्रद्धा कपूर ने एक फोटोशूट के लिए Sheer Trend को फॉलो किया था। उनकीपॉपुलर फिल्में ‘आशिकी-2’, ‘एक विलन’, ‘बागी’ है।

शर्लिन चोपड़ा

अपनी फिल्म कामसूत्र के cannes film festival में हुए प्रीमियर पर इतनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन रेड कारपेट पर वॉक किया था। शर्लिन बोल्ड फोटोज और प्लेब्वॉय के लिए न्यूड पोज दे चुकी हैं। उनकी पॉपुलर फिल्में: ‘कामासूत्र 3डी’, ‘नॉटी ब्वॉय’, ‘टाइमपास’ है।

सोफी चौधरी

सिंगर और डांसर सोफी चौधरी ने एक अवॉर्ड शो में इतना रिविलिंग और ट्रांसपेरेंट आउटफिट पहन वॉक किया था। उनकीपॉपुलर फिल्में ‘आ देखें जरा’, ‘डेडी कूल: ज्वाइन द फन’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘धरम संकट में’ है।

रेजिना कैसेंड्रा

तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में नजर आ चुकी रेजिना ने ‘आंखें 2’ की लॉन्चिंग पर इतना रिविलिंग ऑउटफिट पहना था। रेजिना ‘आंखें 2’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।

समीरा रेड्डी

समीरा रेड्डी ने भले ही अब फिल्मों से ब्रेक ले लिया है, पर समीरा अक्सर इतनी बोल्ड ड्रेसेस में इवेंट में नजर आ चुकी हैं उनकी पॉपुलर फिल्में: ‘मैंने दिल तुझको दिया’, ‘मुसाफिर’, ‘वन टू थ्री’, ‘नो एंट्री’ है।

चित्रांगदा सिंह

लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आईं चित्रांगदा सिंह भी ट्रांसपेरेंट आउटफिट फॉलो करने में पीछे नहीं हैं। उनकी पॉपुलर फिल्में ‘देसी ब्वॉयज’, ‘आई मी और मैं’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘इनकार’ है।

  • Related Posts

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    ५० के दशक के जाने माने एक्टर थे भारत भूषण जिनकी गुड लुक्स और चार्मिंग पर्सनालिटी की लड़कियां दीवानी थीं। अपने दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक कई फिल्मों…

    एक्टिंग के लिए पढ़ाई छोड़ दी थीं: करीना

    बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने फिल्मी करियर से बेहद खुश हैं और खास बात तो ये है कि हॉलीवुड जाने की उनकी कोई इच्छा नहीं हैं। यकीनन वो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा