Monday, 29/4/2024 | 8:03 UTC+0
Breaking News, Headlines, Sports, Health, Business, Cricket, Entertainment  News18Network.com

अब दूर करेगा मर्दों की ‘शिकायत’ HEX कॉन्डम

अब दूर करेगा मर्दों की ‘शिकायत’ HEX कॉन्डम

ज्यादातर लोग संभोग के समय कंडोम का यूज़ नहीं करते है उनका कहना है कि यह जल्दी फट जाता है और संभोग के दौरान स्लिप कर जाता है। ऐसे लोगो कि शिकायत को दूर करने के लिए स्वीडन की एक सेक्स टॉय बनाने वाली कंपनी लेलो ने हेक्स ब्रैंड नाम से एक कॉन्डम बनाया है। इस कॉन्डम की विशेषता यह है कि जब इस पर दबाव पड़ता है तो यह छह दिशाओं में फैल जाता है। कॉन्डम में लचीलापन होने के कारण कॉन्डम की सतह पर तनाव नहीं आता है, इसलिए ये आसानी से फटता नहीं है। लेलो कंपनी के संस्थापक सेडिक फिलिप ने बताया कि अगर आप इसमें छेद भी करेंगे तो इसकी सिर्फ एक ही सेल नष्ट होगी, पूरा कॉन्डम नष्ट नहीं होगा और इसकी अंदर की संरचना ही इस प्रकार की है। कि इस कंडोम के स्लीप होने और फटने का बिल्कुल भी डर नहीं है।
सेडिक का कहना है कि, ‘लोग कॉन्डम का यूज़ ना करने के लिए उसके फट जाने का बहाना बनाते है इसलिए हमारा उद्देश्य यह है कि लोगो को संतुष्ट किया जाये और उनके द्वारा बनाये जाने वाले बहाने को दूर किया जाये।’

इस प्रोडक्ट को कंपनी ने अभी तक मार्किट में लांच नही किया है लेकिन फिर भी इसकी डिमांड इस कद्र है कि 3000 लोगो से करीब 10 लाख रूपये से ज्यादा की कंपनी कमाई कर चुकी है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी को फंड जुटाने के अभियान में करीब 73 फीसदी पुरुष तथा 27 फीसदी महिलाओ ने हिस्सा लिया हैं।

हेक्स का ऑनलाइन खुदरा मूल्य 12 पैक के लिए 19.90 डॉलर यानी करीब 1293 रुपये है और 36 के एक पैक का मूल्य करीब 2300 रुपये है। कंपनी के एक प्रवक्ता का कहना है कि जल्द ही कंपनी दुनिया भर के रिटेल स्टोर्स में इसकी सेल शुरू कर देगी।

POST YOUR COMMENTS

Your email address will not be published. Required fields are marked *