बॉलीवुड के सुपरहिट अभिनेता आमिर खान ने अपने उस बयान पर खेद जताया है जिसमें उन्होंने देश में असहिष्णुता की बात कही थी। आमिर ने अपनी सफाई में कहा कि, “मैंने कभी नहीं कहा की भारत में असहिष्णुता है मैं इसी देश में पैदा हुआ हूं और यहीं पर मरूंगा।” अभिनेता आमिर खान ने अपनी सफाई में कहा कि देश में कहीं असहिष्णुता नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने यह कभी नहीं कहा कि देश में असहिष्णुता है, ना ही मैंने ये कहा कि मैं देश छोड़ जाना चाहता हूं। मेरी बात को लोग समझ नहीं पाए।”
आमिर खान ने देश के प्रति अपनी चाहत जताते हुए कहा कि वह भारत से इतना प्रेम करते हैं कि वे इससे अधिक दिन तक दूर नहीं रह सकते। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह जब भी भारत से बाहर जाते हैं तो वो दो हफ्तों से ज्यादा वहां नहीं रहते हैं। अगर इससे ज्यादा दिन हो जाते हैं तो उन्हें घर की याद आने लगती है। हालांकि आमिर खान ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव को देश के माहौल से डर लगने लगा है और उन्होंने एक बार आमिर से देश छोड़कर जाने की बात कही थी। इस बयान के बाद देशभर में आमिर खान का जमकर विरोध भी हुआ।