काई पो छे’ और ‘रॉक ऑन’ के निर्देशक अभिषेक कपूर कहते हैं कि वो फ़िल्मों के प्रमोशन के लिए पब्लिसिटी स्टंट नहीं करते. साल 2013 में आई फ़िल्म ‘काई पो छे’ के बाद अभिषेक कपूर अब फिल्म ‘फ़ितूर’ का निर्देशन कर रहे हैं. हालांकि फ़िल्म से ज़्यादा इसमें मुख्य किरदार निभा रहीं अभिनेत्री कटरीना कैफ़ और उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के अलगाव की ख़बरें सुर्ख़ियां बटोर रही हैं. क्या यह फ़िल्म के प्रमोशन का तरीक़ा है? जवाब में फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने कहा, “लोग ऐसा करते होंगे, पर मेरी सोच इतनी छोटी नहीं है.”
निर्देशक अभिषेक कपूर ने कहा, मैं बहुत ईमानदारी के साथ फ़िल्म बनाता हूँ और मैंने कभी अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए इन बातों का सहारा लेने के बारे में सोचा भी नहीं. फ़िल्म ‘फ़ितूर’ में बेग़म का किरदार निभा रही अभिनेत्री तब्बू हैं. तब्बू से पहले बेग़म का किरदार सदाबहार अदाकारा रेखा जी निभा रही थीं. मई 2015 में ख़बर आई थी कि रेखा ने फ़िल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी थी. रेखा के फ़िल्म छोड़ने के बारे में अभिषेक कहते हैं, “फ़ितूर की काफ़ी शूटिंग कश्मीर में हुई है और रेखा भी इस फ़िल्म का कुछ हिस्सा शूट कर चुकी थीं.” वे आगे बताते हैं कि रेखा को कहानी पसंद आई थी, पर जब शूटिंग शुरू हुई, तो वह अपने किरदार को अपने तरीक़े से करने लगीं.
साथ ही अभिषेक ने ये भी कहा कि, रेखा सीनियर अभिनेत्री हैं और मैं उनकी बहुत इज़्ज़त “भी करता हूँ, लेकिन अपने किरदारों को अपने तरीक़े से ही पेश करना चाहता था. उन्होंने कहा, “हम दोनों में विरोधाभास आ गया था. इस फ़िल्म में और गहराई से हम दोनों जुड़ते, इससे पहले ही शांतिपूर्वक ढंग से अलग हो गए.” रेखा की जगह तब्बू को लेने के अपने निर्णय के बारे में उनका कहना था, ”तब्बू पूरी तरह से निर्देशक की अभिनेत्री हैं. तब्बू न तो शीशा देखती हैं और न कैमरा.” अभिषेक कपूर कहते हैं कि तब्बू को निर्देशक पर पूरा विश्वास होता है और उन्हें लेने की यही वजह थी. चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशंस’ पर आधारित फिल्म ‘फ़ितूर’ है. इसमें मुख्य भूमिका में कटरीना कैफ़, आदित्य राय कपूर और तब्बू हैं. यह फ़िल्म 12 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है.