बॉलीवुड के शहंशाह बिग बी 11 अक्टूबर को 74 साल के हो गए हैं। बिग बी का बचपन उत्तर प्रदेश के शहर इलाहाबाद में बीता। यहां वे पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन के साथ एक बंगले में किराए पर रहते थे। बिग बी ने साल 1984 चुनाव लड़ने के समय इस बंगले को खरीदने की इच्छा जताई थी, लेकिन उनकी यह ख्वाहिश पूरी न हो सकी क्योंकि यह ट्रस्ट की संपत्ति थी।
यह बंगला कहां है…
अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन कटघर मोहल्ले में स्थित मकान रहते थे और 1939 में इस माकन को छोड़कर क्लाइव रोड वाले बंगले में किराए पर रहने लग गए। इस बंगले में तीन बड़े-बड़े कमरे हैं, जिसमें एक कमरा सबसे खास था। इस बंगले में दरवाजे, खिड़की और रोशनदान मिलाकर दस द्वार हैं, इसलिए इसे 10 द्वार वाला बंगला कहा जाता है।
दिल्ली चली गई बच्चन फैमिली
साल 1955 में इस बंगले को इटावा के जाने-माने वकील शंकर तिवारी ने खरीद लिया और इसके खाली पड़े हिस्से में रहने लगे। फिर हरिवंश राय बच्चन करीब तीन साल बाद दिल्ली चले गए। इस बंगले में एक और किराएदार रहते थे, जिनका नाम टीसी घोष था। वे असम में टी-गार्डन का बिजनेस करते थे। उन्होंने इस बंगले के बगल में 8 हजार वर्ग फीट का एक प्लॉट खरीदा और वहां बंगला बनाकर रहने लगे। हालांकि, बाद में टीसी घोष के बेटे ने यह बंगला वकील केके पांडेय को बेच दिया।
वकील करते हैं बंगले की देखरेख
अब इस बंगले में भी कोई नहीं रहता है और यहां ताला लगा हुआ है। ट्रस्ट के सदस्य और वकील केके पांडेय इस बंगले की देखभाल करते हैं। वह बताते हैं कि स्वर्गीय शंकर तिवारी जाने-माने वकील थे। वे कांग्रेस के टिकट पर इटावा के एमपी चुने गए थे। वहीं, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के परिवार के साथ उनके अच्छे संबंध थे।