जिंदगी मिली है तो परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। चाहे वह घर की हो या बहार की। जीवन के प्रतेक पड़ाव पर परेशानी का सामना करना होता है। कभी सफलता मिलती ही तो कभी निराशा हाथ लगती है। इसलिए घर परिवार की परेशानी को समझे हुए कुछ नए अवसरों को खोज़े। यहाँ हम आपको बतायेगे की परेशानियों को खत्म करने के लिए कुछ बातो को अवश्य याद रखे। जानिए ध्यान रखने योग्य बाते।
जीवन के कुछ किस्से ऐसे हैं, जिन्हें बिना किसी वजह के समाप्त होना ही होता है। इसलिए जो चीज़ें आपके लिए हैं ही नहीं, उन्हें जबर्दस्ती पकड़े रहना या कोई सम्बन्ध बनाए रखने का कोई मतलब नहीं होता है। सभी की जिंदगी में बदलाव जरूरी है, क्योंकि यह एक परफेक्ट अपॉर्च्युनिटी की तरह होते हैं जब आप किसी एक हालत से निकल कर दूसरी परिस्थिति को अपनाते हैं और यकीकन आने वाला अवसर(अपॉर्च्युनिटी) पहले वाले से अच्छा होता है। फिलहाल जिस भी चीज़ से आपको सबसे अधिक दर्द हो रहा है, हालांकि यही चीज़ आपको सबसे अधिक बलशाली बनाएगी। यदि आपसे कोई चीज़ गुम हो जाती है या कोई व्यक्ति आपसे दूर चला जाता है तो आप उदास या हताश न हों। इसे एक उपहार की तरह देखे, क्योंकि ऐसा करने से आपको अपने खुद के रास्ते पर चलने का बेहतर अवसर मिला है। जिंदगी का सबसे कड़वा सच यह है कि आप कभी किसी को भी बदल नहीं सकते हैं। इसलिए किसी को बदलने का प्रयास न करें।
जानिए लोहड़ी के त्यौहार का महत्व
लोहड़ी के त्यौहार के विषय में भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी कथा प्रचलित है। कथा के अनुसार मकर संक्रांति की तैयारी में सभी गोकुलवासी लगे थे। इसी वक्त कंस ने लोहिता नामक…