हम में से अधिकतर लोग अंडे का इस्तेमाल करते हैं अंडे का यूज़ करने वाले अधिकतर लोग इसके छिलकों को वास्ते समझकर फेंक देते हैं, जबकि इसका कई सारे उपयोग हैं। डॉक्टर रतन वैश्य का कहना है कि इसका यूज पौधों से लेकर टूथपेस्ट तक में किया जा सकता है। तो आइये हम आपको बताते हैं अंडे के छिलकों के कुछ महत्वपूर्ण फायदे….
- बिल्लियों को भगाने के लिए अंडे के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए जिस जगह पर बिल्ली आती हैं उस जगह पर अंडे के छिलके तोड़कर डाल दें।
- अंडे के छिलके का यूज़ गंदे बर्तन को चमकदार बनाने में भी कर सकते हैं इसके लिए साबुन के पानी में अंडे के छिलकों के पाउडर को मिलाएं और कुछ देर तक हिलाएं इसके बाद जब आप बर्तन धोएंगे तो गन्दगी तुरंत ही साफ़ हो जाएगी।
- अगर आपके घर में छिपकलियाँ ज्यादा हैं तो उनको भगाने के लिए अंडे के छिलके उनके सामने रख दें, वे तुरंत ही वहां से भाग जयेंगी।
- आप अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कपड़े को ज्यादा अच्छे से साफ़ करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आप अंडे के छिलकों को बारीक़ काट ले औए उसके साथ कुछ लेमन स्लाइस लें और उन्हें क्लॉथ बैग में रखे और इस बैग को कपड़ो के साथ वाशिंग मशीन में डाल दें।
- आप चाहे तो अंडे के छिलकों से टूथपेस्ट बना सकते हैं इससे बना टूथपेस्ट दांतों के लिए काफी फायेदेमंद होता हैं।
- टूथपेस्ट बनाने के छिलकों को बॉईल, ड्राई और बारीक़ करके सप्लीमेंट बना लें और इसमें 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा, 1 से 3 चम्मच तक कोकोनट ऑइल और पिपरमेंट की 10 बूंद मिला लें।
- इसको किसी चीज़ में रख लें और रोज़ सुबह उठकर इसका इस्तेमाल करें जो लोग दांतों के पीलेपन से परेशान हैं उनके दांत चमकने लगेंगे।
- अंडे के छिलकों का इस्तेमाल एग्रीकल्चर में भी किया जा सकता हैं क्योंकि इसमें 97% तक कैल्शियम कार्बोनेट के साथ फास्फोरस, मेग्नेशियम, सोडियम और पोटेशियम होता हैं।
- अगर अंडे के छिलकों का उपयोग एग्रीकल्चर में करना हैं तो पहले छिलकों को बॉईल कर लें फिर अच्छे से ड्राई करें अब एक पोलीथीन में लेकर बारीक़ कर लें।
- सब्जियों और फलों को कीड़ा लगने से बचाने के लिए एग के छिलकों को तोड़कर सब्जियों के आस पास रख दें इससे कभी कीड़ा नहीं लगेगा।
- अंडे के पाउडर में एलोवेरा जेल मिलकर इसका पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें फी 10 से 15 मिनट बाद चेहरा धो लें इससे चेहरे पर नमी बनी रहेगी।
- अंडो के छिलकों से डॉगी के लिए कैल्शियम बना सकते हैं अंडे के छिलके को 250 डिग्री में 30 मिनट तक ड्राई करें फिर इसे प्लास्टिक जिपर बैग में डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें पाउडर तैयार हो जयेगा।