इन दिनों यू-ट्यूब पर एक गाना काफी चर्चा में है। इस सोंग का टाइटल ऐसा है कि हम उसे लिख भी नहीं सकते हैं। इस गाने को र्स्टेला रोज ने गाया है, जो इन दिनों ऑनलाइन काफी पोपुलर हो रहा है। र्स्टेला गुड़गांव से हैं और चंडीगढ़ इसी गीत की चर्चा के लिए पहुंची। र्स्टेला का कहना है कि आज के युग में कुछ छिपा नहीं है। युवा पीढ़ी खुलेआम ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जो आपत्तिजनक होते हैं। ऐसे में मैं अपने गाने को युवाओं से ही जोड़ना चाहती थी। गीत को मैंने टीवी या रेडियो में नहीं चलाया…
- र्स्टेला रोज द्वारा गाए गए इस गाने को यू-ट्यूब पर 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
- इसमें गाने का जो शीर्षक है वह लड़के का नाम है, लड़की उससे दुखी है और उसका नाम लेकर गाना गा रही है। हालांकि यह अपशब्द लगता है लेकिन है नहीं। इसलिए इस गीत को मैंने टीवी या रेडियो में नहीं चलाया। सिर्फ ऑनलाइन ही लोगों तक रखा है।
- गाने को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में इसकी रैंकिंग भी टॉप 17 में आई।
- लड़कियां क्या गालियां देकर ही आजादी दिखा सकती है? इस पर र्स्टेला ने कहा कि नहीं, लेकिन गाने में हालात ऐसे हैं कि वह लड़की गालियां देकर ही खुद को उस तनाव से दूर करती है।
- आपके गाने में दारू पीने को लेकर भी बात हुई है, क्या तनाव में दारू पीना सही है? इस पर र्स्टेला कहती हैं कि नहीं, इसमें सिर्फ एक पल के लिए खुद को रिलेक्स करने की बात कही गई है। ऐसे में सिर्फ एक दिन जब वह तनाव से दूर होना चाहती है तो वह सारे सामाजिक बंधनों से आजाद होकर थोड़ी सी पीने लगती है।
शॉन पॉल और क्रिस ब्राउन के साथ कर रही हैं कॉलेबोरेट
- र्स्टेला ने कहा कि उन्होंने गाना अपनी दादी से सीखा। घर में दादी और पिता जी संगीत से जुड़े थे।
- र्स्टेला के पिता जी की मृत्यु के बाद उनका संगीत से साथ छूट गया। ऐसे में वह मॉडलिंग से जुड़ गई। लेकिन दस साल के अंतराल के बाद फिर से गायकी से जुड़ी।
- र्स्टेला ने कहा कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ कॉलेबोरेट कर रही हैं। इसमें शॉन पॉल और क्रिस ब्राउन का नाम शामिल हैं।