इस खतरनाक फोटोशूट से सबको कर दिया हैरान….

दुबई। रूस की एक मॉडल विक्टोरिया ने फोटोशूट कराने के लिए दुबई के एक गगनचुम्बी इमारत के टॉप पर लटक गयी। 306 मीटर ऊंचा सियान टावर विश्व की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है। इस फैशन फोटो शूट के दौरान 22 साल की मॉडल विक्टोरिया ऑडिंट्सोवा सिर्फ अपने साथी का हाथ पकड़े थी। मॉडल विक्टोरिया ने इस फोटोशूट का विडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे लोग देखकर आश्चर्य में पड़ गये हैं।

इस विडियो में देखा जा सकता है किस तरह विक्टोरिया अपने मेल असिस्टेंट का हाथ पकड़े हुए इमारत से कुछ फुट नीचे जाती हैं और फिर हवा में झूलने लगती हैं। यह एक बेहद खतरनाक और हैरान कर देने वाला स्टंट था। इस विडियो को देखकर यह कहा जा सकता है कि विक्टोरिया स्वभाव से काफी साहसी और कुछ रोमांचक करने में विश्वास रखती हैं।

सोशल मीडिया पर विक्टोरिया के 30 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। सेंट पीटर्सबर्ग में रहने वाली विक्टोरिया ने अपने शूट में बताया, “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने यह कर दिया है। मैंने यह विडियो देखा। मेरे हाथ से पसीने छूटने लगे।”

विक्टोरिया के अपने सोशल मीडिया पेज पर विडियो शेयर करते ही वह तुरंत वायरल हो गया। हालांकि, इस दौरान उन्हें अपने कई प्रशंसकों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि अगर थोड़ी सी भी गलती हो जाती तो उनके जान जाने की भी संभावना थी।

  • Related Posts

    इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जा रहा है प्यार का कोर्स

    अगर आपको लगता है कि प्यार के मामले में अब भी आप बहुत नादान हैं तो आपको डॉक्टर मेगन पाइ की लव क्लास में अपना एडमिशन करवा लेना चाहिए। द…

    ओबामा से मिलने के लिए बिग बी के पास टाइम भी नहीं

    हमारे देश की जानी मानी हस्तियों में से एक “बॉलीवुड के बहुचर्चित महानायक अमिताभ बच्चन” जिन्हें बच्चे तक जानते है। जिन्हें ‘बिग बी’ के नाम से भी जाना जाता है।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    पिता बनाना चाहते थे वकील बन गए एक्टरआखिर में बसों में खाने पड़े थे धक्के

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    Jio भारत नया 4जी फोन – UPI और लाइव टीवी सपोर्ट के साथ सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध है

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    देश की पहली कूप-स्टाइल एसयूवी, CURVV, लॉन्च हो गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    तुलसी से होने वाले आश्च र्यजनक लाभों जाने

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    चश्मा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का सेवन जरुर करे

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा

    इन उपायों से निखर सकती है आपकी त्वचा